सर्मथन मूल्य पर हुई 1 लाख 51 हजार 595 मीट्रिक टन धान की खरीदी

सतना 10 दिसंबर / खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 9 हजार 554 किसानों से 1 लाख 51 हजार 595 मीट्रिक टन धान की खरीदी उपार्जन केन्द्रों में हो चुकी है। धान की खरीदी के लिये 1245 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। धान का उपार्जन 20 जनवरी 2025 तक किया जायेगा। धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये और धान ग्रेड-ए का 2320 रूपये है।

धान की खरीदी जिला सिवनी में 1262, सिंगरौली 7270, सतना 22016, मैहर 6230, रीवा 24790, मऊगंज 6355, सीधी 5318, सागर 498, कटनी 19071, पन्ना 2317, डिंडोरी 69, दमोह 1453, मंडला 12109, छिंदवाड़ा 118, नरसिंहपुर 3486, जबलपुर 585, बालाघाट 14029, नर्मदापुरम 5750, बैतूल 3344, रायसेन 600, सीहोर 989, विदिशा 30, उमरिया 647, अनूपपुर 5286 और जिला शहडोल में 7971 मीट्रिक टन की जा चुकी है।

Next Post

ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक बर्खास्त

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुकीज मेकिंग यूनिट खरीदी में अनियमितता और धोखाधड़ी का मामला जबलपुर। जिले की कुंडम जनपद पंचायत के ग्राम तिलसानी कीसरस्वती आजीविका महिला स्व-सहायता समूह के लिये कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें खरीदने में वित्तीय अनियमितता बरतने […]

You May Like

मनोरंजन