मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता ताहिर राज भसीन का वैश्विक हिट शो : ‘ये काली काली आंखें 2’ 10 देशों में छा गया है।
पिछले शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 अपने अपराध, प्रेम, जुनून और हत्या के रोमांचक मिश्रण से दर्शकों को बांधकर रखे हुए है। यह शो वर्तमान में भारत, बहरीन, मालदीव, मॉरीशस, यूएई, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कतर और ओमान जैसे 10 देशों में ट्रेंड कर रहा है, जो इसकी वैश्विक अपील और गहन कथा का प्रमाण है।
शो की कहानी के केंद्र में ताहिर राज भसीन की प्रभावशाली भूमिका है, जो एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाती है जो खतरों और हताशा के अंधेरे चक्र में फंसा हुआ है। उनका किरदार एक साधारण इंसान के दर्दनाक बदलाव को प्रदर्शित करता है, जो बाहरी खतरों और अपनी आंतरिक दुविधाओं के बोझ से दबा हुआ है। जैसे-जैसे हालात बिगड़ते हैं और प्रेम व जुनून के बीच की रेखाएं धुंधली होती जाती हैं, दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाया जाता है जो रोमांच, भावनाओं और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर है।
ताहिर राज भसीन ने कहा, पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, दूसरे सीजन को 10 देशों में और भी अधिक प्यार और सराहना मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। जब आप दूसरे सीजन पर काम करते हैं, तो पहले की सफलता की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव होता है। लेकिन हमें खुशी है कि हमने सीजन 2 का ‘कर्स’ तोड़ दिया है और अपने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और उनके उत्साह ने इस सफर को और खास बना दिया है।मैं इस समर्थन और पहचान के लिए गहराई से आभारी हूं और अपनी सह-कलाकारों और पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस यात्रा को यादगार बनाया। यह अनुभव मेरे लिए बेहद समृद्ध रहा है, और मैं भविष्य में और भी दमदार कहानियां प्रस्तुत करने के अवसर का इंतजार कर रहा हूं।