इंडियन आइडल में शिरकत करेंगे नाना पाटेकर

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर सिंगिग रियालिटी शो इंडियन आईडल में शिरकत करेंगे।

भारतीय टेलीविज़न पर पहली बार, नाना पाटेकर किसी रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर दर्शकों का दिल खुश कर देंगे, वह भी फैंस के पसंदीदा सिंगिंग फ़ॉर्मेट, ‘इंडियन आइडल 15’ पर। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला यह शो एक स्पेशल एपिसोड ‘बेबाक नाना’ में उनकी विरासत को सेलिब्रेट करेगा। संगीत, मौज-मस्ती और हंसी के शानदार ब्लेंड का वादा करते हुए, नाना के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘वनवास’ के कलाकार- उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और निर्देशक अनिल शर्मा भी होंगे। लेकिन आइडल की बसंती रितिका राज ‘बिंदिया चमकेगी’ और ‘लेके पहला पहला प्यार’ पर भावपूर्ण परफ़ॉर्मेंस देते हुए जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सुर्खियां बटोर लेंगी।

इस एपिसोड में मनोरंजन को बढ़ाते हुए, रितिका की मां, एक फैन बनकर उन्हें सरप्राइज़ करने आईं; जैसी मां, वैसी बेटी, दोनों ने मंच पर खूब बातें कीं, जिससे नाना पाटेकर के साथ हंसी-मज़ाक का दौर शुरू हो गया। अपनी तेज़ बुद्धि के लिए प्रसिद्ध, नाना इस हंसी-मज़ाक से पीछे नहीं हटे और उन्होंने पूछा, “आप के अलावा घर में और कौन है”, और रितिका की मां ने कहा, “मेरा बेटा, और पति”, और नाना ने मज़ाक में कहा, “वो बोल पाते हैं कभी?”, जिसे सुनकर भीड़ में हंसी गूंज उठी। हालांकि, इस खुशनुमा बातचीत के दौरान सारा ध्यान बादशाह पर केंद्रित हो गया। जब रितिका की मां ने उत्सुकता से रैपिंग के बारे में पूछा, तो नाना ने इस कला का मज़ाक उड़ाते हुए सुझाव दिया, “बहनजी, आप जो बोल रहे हैं ना, उसके पीछे अगर रिदम दे ना, तो वो भी रैप ही कहलाएगी।” उन्होंने बादशाह को लाइव परफ़ॉर्म करने की चुनौती देते हुए कहा, “तुम्हें कभी सुना नहीं बेटा, किस तरह होता है वो”।

इंडियन आइडल 15 , इस वीकेंड, रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

Next Post

नौ वर्ष की उम्र में पहली बार फिल्म सेट का अनुभव हासिल हुआ: रमेश सिप्पी

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पणजी, (वार्ता) बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार रमेश सिप्पी का कहना है कि उन्हें महज नौ वर्ष की उम्र में पहली बार फिल्म सेट का अनुभव हासिल हुआ था, जो फिल्म निर्माण की उनकी आजीवन यात्रा की दिशा […]

You May Like

मनोरंजन