घंटों रेस्क्यू के बाद बचाई गई जान
जबलपुर: रांझी मस्ताना चौक के पास देर रात्रि 10 फिट गहरे गड्ढे में एक गाय गिर गई। घंटों रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक रांझी खालसा स्कूल के पास सीवर लाइन के लिए गड्ढे लापरवाही पूर्वक खोदे गए है। देर रात्रि अंधेरे के कारण इस गड्ढे में एक गाय गिर गई थी। स्थानीयजनों का आरोप रहा कि घटना की सूचना देने कई बार ननि के अधिकारियों को फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद स्थानीय नागरिकों ने ही गाय को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
इधर बैल को मार दिया हंसिया
बड़ा पत्थर सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने बैल को हंसिया मार दिया। जिससे बैल बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि बैल सब्जी खा रहा था जिसे गुस्से में आए सब्जी विक्रेता ने उस पर हंसिया से हमला कर दिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।