श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम करेगी न्यूज़ीलैंड का दौरा

क्राइस्टचर्च (वार्ता) आगामी सत्र में श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी।
इसके अलावा इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज़ की घोषणा पहले ही हो चुकी है।

न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम घरेलू सीज़न के दौरान छह वनडे और आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी, जबकि महिला टीम छह वनडे और छह टी20 में भाग लेगी।

गर्मियों के दौरान न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ इंग्लैंड के साथ ही टेस्ट सीरीज़ खेलेगा जबकि सितंबर और दिसंबर के बीच न्यूज़ीलैंड की टीम अफ़ग़ानिस्तान (एक टेस्ट), श्रीलंका (दो टेस्ट) और भारत (तीन टेस्ट) के साथ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी।
2025-26 सीज़न में न्यूज़ीलैंड को घरेलू धरती पर केवल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैच खेलना है।

इंग्लैंड सीरीज़ के बाद न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम दिसंबर के अंत से जनवरी के मध्य तक श्रीलंका के साथ T20 और वनडे सीरीज़ खेलेगा।

इसके बाद उनकी टीम पाकिस्तान में एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने के लिए रवाना होगी, जो 19 फ़रवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए एक तैयारी की तरह होगी।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वे मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में सीज़न के अंतिम चरणों के दौरान पाकिस्तान की मेज़बानी पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए करेंगे, जो मैच संभवत: आईपीएल के साथ ओवरलैप होगा।

न्यूज़ीलैंड की महिला टीम क्रिसमस से कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करेगी।
उस दौरान तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी।

इसके अलावा मार्च के अंत में तीन टी20 मैचों की सीरीज़ भी होगी।

श्रीलंका की महिला टीम मार्च के दौरान छह मैचों के दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड जाएगी।

Next Post

वॉर 2 में खुफिया एजेंसी के एजेंट का किरदार निभायेंगी कियारा आडवाणी!

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म वॉर 2 में खुफिया एजेंसी के एजेंट का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। वर्ष 2019 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वॉर में ऋतिक रौशन और टाइगर श्राफ ने मुख्य भूमिका […]

You May Like