टरूबा, 13 जून (वार्ता) वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने न्यूजीलैंड पर 13 रन से मिली जीत को लेकर कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश है।
मैच में मिली जीत के बाद पॉवेल ने कहा, “अपनी टीम के प्रदर्शन से मैं बेहद खुश हूं। हमने अपने खिलाड़ियों से यही कहा था कि किसी एक खिलाड़ी को आज आतिशी पारी खेलने का प्रयास करना होगा। हमें हमेशा लगता कि है कुछ एक निजी प्रदर्शन बेहद अहम होते हैं। रदरफोर्ट की पारी ने आज हमें आत्मविश्वास दिया। हमने उनकी गेंदबाजो को देखते हुए अपनी योजना बनाई और उसी तरह की गेंदबाजी करने का प्रयास किया।
प्लेयर ऑफ द मैच रदरफोर्ड ने कहा कि मैं दो महीनों के लिए आईपीएल में था। भले ही मैं मैच नहीं खेल रहा था लेकिन पूरी तरह से स्वयं को तैयार करने में लगा हुआ था। मैं आज मैच को डीप लेकर जाना चाह रहा था। मैं प्रयास कर रहा था कि अपने कौशल को वापस पाया जाये।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा,“हमने पावरप्ले के दौरान अच्छी गेंदबाजी की। हमें यह विश्वास था कि अगर हम सही एरिया में गेंदबाजी करते हैं को बल्लेबाजो के लिए आसान नहीं होने वाला है। आपको हमेशा उन एक या दो ओवरों की तलाश रहती है, जहां मैच बदलाव सकता है। आज शेफर्न ने कमाल की बल्लेबाजी की। उनकी बल्लेबाजी में जो गहराई है वह उनकी टीम लिए कारगर साबित हुई। हमने विकेट लेने के लिए कुछ आक्रामक निर्णय लिए लेकिन यह कारगर नहीं रहा। हम किसी भी तरह का बहाना नहीं बना सकते और हमें जीतने का रास्ता तलाशना होगा। हमें जल्दी ही वापसी करना होगा।
इस मैच में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सुपर आठ में जगह बना ली। वहीं न्यूूजीलैंड के लिये सुपर आठ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो सकता है। अगर अफगानिस्तान की टीम पापुआ न्यू गिनी को हरा देती है या फिर वह मैच बारिश से धुल जाता है तो न्यूजीलैंड सुपर आठ से बाहर हो जाएगा।