शाजापुर शहर का एक मात्र पेयजल स्रोत चीलर डेम में केवल पांच फीट पानी शेष बचा है

शाजापुर : शहर में गर्मी के दिनों में पेयजल की आपूर्ति करना है। इस बार शहर में जलसंकट गहरा सकता है। चीलर डेम में इस बार 16 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ था लेकिन जिम्मेदारों ने सिंचाई के लिए 06 फीट से ज्यादा पानी नहरों के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए दे दिया। चीलर डेम के ऊपरी हिस्से में ज्यादा पानी रहता है,वह सिंचाई में जाने से अब निचले हिस्से में पानी बचा हुआ है। निचले हिस्से में पानी की भराव क्षमता कम होती है। चीलर डेम के आधे हिस्से में कहीं पानी नजर नहीं आ रहा। पीएचई विभाग चीलर डेम में अभी पांच फीट पानी बता रहा है लेकिन डेम में तीन फीट से ज्यादा पानी नहीं है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल पूरी गर्मी में शहरवासियों को नगरपालिका कैसे पानी की सप्लाई करेगी।

इस मामले में नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया शहर में पेयजल की आपूर्ति के लिए नगरपालिका को 10 फीट पानी दिया गया था, जिसमें से पांच फीट पानी अभी तक की सप्लाई में चला गया। पानी की कोई किल्लत नहीं है,डेम में पर्याप्त पानी है।‌ पानी की कमी आने पर दूसरे स्थान से पानी की सप्लाई की जाएगी।

पीएचई विभाग के एसडीओपी अंकित मुकाती ने बताया चीलर डेम में पांच फीट पानी शेष बचा है। पानी की चोरी नहीं हो रही है। शहर में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। नगरपालिका को पेयजल वितरण केलिए 10 फीट पानी दिया गया था।

Next Post

बेरछा थाना अंतर्गत देवला बिहार में बरगद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर मिला युवक का शव, पुलिस ने मार्ग कायम कर मामला लिया जांच में

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर : 02 अप्रैल जिले के बेरछा थाना अंतर्गत देवला बिहार में एक व्यक्ति का बरगद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला। मंगलवार को मृतक के परिजनों को पता चला तो उन्होंने […]

You May Like