शाजापुर : 02 अप्रैल जिले के बेरछा थाना अंतर्गत देवला बिहार में एक व्यक्ति का बरगद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला। मंगलवार को मृतक के परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बेरछा पुलिस ने शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
बेरछा थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धर्मेंद्र पाटीदार है जो देवला बिहार निवासी है। परिजनों को जानकारी लगी की डाबरी वाले कुँए पर धर्मेंद्र पाटीदार ने बरगद के पेड़ पर लटका हुआ शव है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही बेरछा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में कर जांच शुरू कर दी है । मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है ।हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका पुलिस ने अभी फिलहाल खुलासा नहीं किया और मामले की जांच कर रही है।