नौसेना ने पनडुब्बी से टकराने वाली नौका पर सवार 11 लोगों को बचाया

नौसेना ने पनडुब्बी से टकराने वाली नौका पर सवार 11 लोगों को बचाया

नयी दिल्ली 22 नवम्बर (वार्ता) नौसेना ने उसकी एक पनडुब्बी से टकराने वाली नौका पर सवार 13 में से 11 लोगों को बचा लिया है।

नौसेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मार्थोमा नाम की यह नौका गुरूवार शाम गोवा के निकट एक पनडुब्बी से टकरा गयी थी। इस नौका पर 13 भारतीय मछुआरे सवार थे। नौसेना ने जहाजों और विमानों के साथ तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।

खोज और बचाव अभियान में तटरक्षक बल के जहाजों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Post

हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश में संसदीय सचिव नियुक्त किए गए विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के उच्च न्यायालय के हालिया निर्देश शुक्रवार को अगली सुनवाई तक के लिए […]

You May Like