नयी दिल्ली 22 नवम्बर (वार्ता) नौसेना ने उसकी एक पनडुब्बी से टकराने वाली नौका पर सवार 13 में से 11 लोगों को बचा लिया है।
नौसेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मार्थोमा नाम की यह नौका गुरूवार शाम गोवा के निकट एक पनडुब्बी से टकरा गयी थी। इस नौका पर 13 भारतीय मछुआरे सवार थे। नौसेना ने जहाजों और विमानों के साथ तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।
खोज और बचाव अभियान में तटरक्षक बल के जहाजों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।