‘मोह लिया रे’ पर सिंघार ने भाजपा को घेरा

भोपाल, 12 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए नए विज्ञापन ‘मोह लिया रे’ को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि विज्ञापन में सिर्फ उन स्थानों को जगह दी गई है, जहां का प्रतिनिधित्व भाजपा के बड़े नेता करते हैं।

श्री सिंघार ने आज अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ”मोहन बाबू कम से कम पर्यटन के मामले में तो राजनीति मत कीजिए !!! पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश के भव्य इतिहास को प्रचारित करने के लिए बने नए विज्ञापन में कई महत्वपूर्ण विश्व प्रसिद्ध धरोहर नदारद है! सांची के स्तूप, भीम बैटका, मांडू, महेश्वर और ओंकारेश्वर जैसे कई विख्यात स्थल नदारद हैं। करीब 3 मिनट के इस टीवी विज्ञापन में सिर्फ खजुराहो, महाकाल, ग्वालियर और ओरछा को ही जगह दी गई! .. क्या इसलिए कि यहां का प्रतिनिधित्व भाजपा के बड़े नेता करते हैं?”

उन्होंने कहा कि उज्जैन के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद हैं, खजुराहो के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर का विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सांची जैसी अंतरराष्ट्रीय धरोहर की उपेक्षा संभवत: इसलिए की गई कि वहां के प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।

श्री सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश की यह ब्रांडिंग ‘मोह लिया रे’ प्रदेश की धरोहरों का विज्ञापन नहीं करती, बल्कि उसकी भव्यता घटाती है। इन ऐतिहासिक धरोहरों की उपेक्षा यहां रहने वाले लोगों के साथ व्यापार-व्यवसाय पर भी असर डालेगी और जनता भी ये सहन नहीं करने वाली।

सरकार के इस नए विज्ञापन में टीवी के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी राज्य के विभिन्न स्थानों का प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं। तीन मिनट के इस विज्ञापन में खजुराहो, उज्जैन, ओरछा और चंबल को जगह दी गई है।

Next Post

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 12 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चल रही है। यह जानकारी सेना ने मंगलवार को दी। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा और बांदीपोरा की सीमा पर स्थित गांव नागमर्ग […]

You May Like