कई यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी
भोपाल, 27 अगस्त. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. निशातपुरा आउटर पर एक बदमाश महिला के हाथ से पर्स झपटकर भाग निकला. इधर कई अन्य यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी चले गए. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जनता कालोनी कुंडीपुरा छिंदवाड़ा निवासी चंचल पांडे अपनी बेटियों के साथ त्रिशताब्दी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में इंदौर से पांढुर्ना की यात्रा कर रही थी. रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन निशातपुरा आउटर पर पहुंची, तभी एक बदमाश उनके हाथ से लेडीज पर्स छीनकर भाग निकला. पर्स में 30 हजार रुपए कीमत के 2 स्मार्ट फोन, 7 हजार की स्मार्ट वॉच, 4 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान रखा हुआ था. इसी प्रकार बसंतपुर जिला सीवान बिहार निवासी नीरज कुमार पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे. इटारसी स्टेशन के पास उनकी नींद लग गई. भोपा स्टेशन आने से करीब दस मिनट पहले नींद खुली तो पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है. युवक की जेब से चोरी हुआ मोबाइल बैतूल निवासी सक्षम गुप्ता त्रिकुल एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल से बैतूल की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के दौरान किसी ने पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार सतना की रहने वाली सुधा कुशवाहा अपने बेटे के साथ रीवांचल एक्सप्रेस में सतना से रानी कमलापति स्टेशन की यात्रा कर रही थी. बीना स्टेशन के बाद उन्होंने अपना लेडीज पर्स सिर के नीचे रख लिया था. कमलापति स्टेशन आने पर देखा तो पर्स गायब था. पर्स में मोबाइल फोन, दो हजार रुपये नकद, यात्रा टिकट समेत अन्य सामान रखा हुआ था. गेट पर बैठे युवक का मोबाइल चोरी भोपाल निवासी अर्श मंडलोई अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल से नरसिंहपुर की यात्रा कर रहा था. भीड़ ज्यादा होने के कारण वह कोच के गेट पर बैठ गया. इसी बीच किसी ने उसकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार बुरहानपुर निवासी नंदकिशोर सपकाल भोपाल से बुरहानपुर जाने के लिए भोपाल स्टेशन पहुंचा. ट्रेन के इंतजार में वह प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित नई बिल्डिंग के पास सो गया, तभी किसी ने जेब से 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.