आईपीएल क्रिकेट सट्टा: हर गेंद में लग रहा था दांव

सटोरिया गिरफ्तार, पांच मोबाईल व बीस हजार नगद जप्त

 

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत न्यू कंचनपुर में   लखनऊ सुपर जाईन्टस एवं सनराईजर हैदराबाद के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच की हर गेंद पर सट्टा खिला रहे सटोरिए को क्राइम ब्रांच और अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धरदबोचा। कार्रवाई के दौरान पांच मोबाईल व बीस हजार रुपये की नगदी जप्त की गई।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच और थाना पुलिस ने  बीती रात मुखबिर की सूचना पर न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास दबिश दी जहां चंद्रशेखर प्रजापति अपने मकान की छत में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए हिसाब-किताब कर रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी लखनऊ सुपर जाईन्टस एवं सनराईजर हैदराबाद के बीच चल रहे क्रिकेट मैच की हर गेंद पर मोबाईल पर सट्टा खिलाते हुए मिला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक वीवो कम्पनी,  रेडमी कम्पनी के मोबाइल एवं तीन कीपेड मोबाइल बरामद किये। जिनमें से दो टच स्क्रीन मोबाइल में क्रिकेट सट्टा की एप क्रिकेट लाईन गुरू एप डाउनलोड थी, जो ओपन मिला। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच मोबाईल व बीस हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी चंद्रशेखर ने बताया कि इस काम के लिये उसे शुभम सिद्धा निवासी मिलौनीगंज छोटे फुहारा द्वारा मजदूरी के रूप में कुल रकम का तीन प्रतिशत राशि देता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शुभम सिद्वा की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

 

देशी कट्टे के साथ बदमाश धराया

जबलपुर। लार्डगंज पुलिस ने भूलन क्षेत्र से एक बदमाश को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीती मुखबिर की सूचना पर भूलन बस्ती क्षेत्र में दबिश दी गई। जहां  से श्रीकांत द्विवेदी 37 वर्ष निवासी मदनमहल रोड प्रेमनगर गढ़ा को पकड़ा गया। जिसके पास से एक देशी कट्टा जिसमें 1 कारतूस लोड, खोसे हुये मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी श्रीकांत द्विवेदी के  खिलाफ कई मामले दर्ज है।

Next Post

केदारनाथ धाम के कपाट खुले

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like