चार यात्रियों के मोबाइल समेत हजारों का सामान चोरी 

भोपाल, 27 अगस्त. ट्रेनों में सफर के दौरान चार यात्रियों के मोबाइल और पर्स समेत हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी चला गया. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी पीयूष जैन इंदौर भोपाल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनकी नींद लग गई. भोपाल स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि पैंट की जेब में रखा 20 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो चुका है. इसी प्रकार बीकानेर में रहने वाले देवेंद्र ओमप्रकाश बेनिवाल मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में जयपुर से नागपुर का सफर कर रहे थे. भीड़ के कारण वह कोच के गेट पर खड़े थे, तभी किसी ने 17 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. इधर भोपाल निवासी मुकेश कुमार मेहरा जीटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर होशंगाबाद से भोपाल आ रहे थे. बरखेड़ा स्टेशन के पास देखा तो पैंट की जेब में रखा उनका मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 12 हजार पांच सौ रुपये बताई गई है. इसी प्रकार बरेली एक्सप्रेस में बरेली से मुंबई की यात्रा कर रही तस्लीम हुसैन का सीट पर रखा पर्स चोरी हो गया. यह घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास हुई. चोरी गए पर्स में आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के साथ ही 10 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये नकद रखे हुए थे. सभी मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Next Post

कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल 

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत प्रतिनिधि  भोपाल, 27 अगस्त. मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक गुरूवार को पूर्वान्ह 11 बजे इंदिरा भवन, कांग्रेस कार्यालय भोपाल के सभागार में आहूत की गई […]

You May Like