भोपाल, 27 अगस्त. ट्रेनों में सफर के दौरान चार यात्रियों के मोबाइल और पर्स समेत हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी चला गया. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी पीयूष जैन इंदौर भोपाल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनकी नींद लग गई. भोपाल स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि पैंट की जेब में रखा 20 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो चुका है. इसी प्रकार बीकानेर में रहने वाले देवेंद्र ओमप्रकाश बेनिवाल मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में जयपुर से नागपुर का सफर कर रहे थे. भीड़ के कारण वह कोच के गेट पर खड़े थे, तभी किसी ने 17 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. इधर भोपाल निवासी मुकेश कुमार मेहरा जीटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर होशंगाबाद से भोपाल आ रहे थे. बरखेड़ा स्टेशन के पास देखा तो पैंट की जेब में रखा उनका मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 12 हजार पांच सौ रुपये बताई गई है. इसी प्रकार बरेली एक्सप्रेस में बरेली से मुंबई की यात्रा कर रही तस्लीम हुसैन का सीट पर रखा पर्स चोरी हो गया. यह घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास हुई. चोरी गए पर्स में आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के साथ ही 10 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये नकद रखे हुए थे. सभी मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
You May Like
-
2 months ago
एकतरफा प्रेम मेें युवक ने लगाई मौत की छलांग
-
6 months ago
सडक़ किनारे सजी दुकानें हटाईं, गाडिय़ों के काटे चालान
-
5 months ago
मोहन यादव ने फादर्स डे पर पिता से मांगे 500 रुपए