एकतरफा प्रेम मेें युवक ने लगाई मौत की छलांग

घमापुर में गुमइंसान, बरगी में मर्ग कायम हुआ
जबलपुर: जमतरा पुल से एक युवक ने मौत की छलांग लगा दी। रविवार को शव मिलने पर बरगी पुलिस ने मर्ग कायम किया। इसके पूर्व घमापुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई क युवक ने एकतरफा पे्रम में यह आत्मघाती कदम उठाया हैं। घमापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि  थाना क्षेत्र निवासी राकेश चौधरी 26 वर्ष का कल घर से बिना बताये चला गया था परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर पतासाजी की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

जिसके बाद परिजन थाने पहुुंचे और गुमइंसान दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार को बरगी क्षेत्र में शव मिला वहां मर्ग कायम हुआ। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि युवक एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। रात मेें घर से बाहर लेकर निकला था रास्ते में प्रेमिका को जमतरा पुल पर बुलाया जहां उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद एक तरफा प्रेम में राकेश ने पुल से छलांग लगा दी। रविवार को मृतक का शव बरगी क्षेत्र मेंं मिला।

Next Post

करंट लगने से मौत, सुबह मिली लाश

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कुंडम थाना अंतर्गत चिखली ग्राम के खेत में एक वृद्ध की रात में करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह वृद्ध की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच […]

You May Like

मनोरंजन