जबलपुर: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत जिलेटिन फैक्ट्री के सामने नेशनल हाइवे रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग द्वारका साहू को ट्रक ने कुचल दिया, हादसे में बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मनोज साहू 49 वर्ष निवासी कूड़न भेड़ाघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता द्वारका प्रसाद साहू पैदल पैदल आमाहिनौता तरफ से घर आने के लिये जिलेटिन फैक्ट्री के सामने नेशनल हाइवे रोड पार कर रहे थे तभी शहपुरा तरफ से आ रहा आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 09 डीएफ 3859 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके पिता को टक्कर मार दिया जिससे पिता के सिर हाथ में चोटें आयीं और मोके पर ही उनकी मौत हो गई, चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया।
