नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कदम बढ़ा रही

नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कदम बढ़ा रही

रायपुर/नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कदम बढ़ा रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नयी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान यह बात कही। बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

बैठक के दौरान श्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है।

गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

श्री साय ने कहा कि श्री शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।

Next Post

पीएचएफ़ लीजिंग लिमिटेड बनी क्रेडिफ़िन लिमिटेड

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएचएफ़ लीजिंग लिमिटेड ने तुरंत प्रभाव से अपना नाम क्रेडिफ़िन लिमिटेड करने के साथ ही नया प्रतीक चिन्ह अपनाने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां […]

You May Like