नीमच जिले में भारी मात्रा में अवैध शराब एवं लहान जब्त

नीमच, मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा के चपलाना गांव में नदी नालों के किनारे से आबकारी विभाग की टीम ने 540 किलोग्राम महुआ लहान और 50 लीटर देशी शराब जब्त की है।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि संयुक्त जिला आबकारी दल ने जिले के वृत्त मनासा के चपलाना गांव में नदी–नालों के किनारे दबिश देकर लगभग 540 किलोग्राम महुआ लहान, 50 लीटर देशी मदिरा तथा 3 चालू हाथ भट्टियां पकड़ी हैं। जब्त लहान का सेंपल लेकर शेष लहान को मौके पर ही नष्ट कर किया गया। जब्त अवैध मदिरा और लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 66 हजार 500 रुपये है। इस मामले में चपलाना गांव की निवासी ताराबाई चौहान और अन्य दो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

Next Post

केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही : दिग्विजय

Fri Mar 22 , 2024
भोपाल,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ घोटाले का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस पार्टी के खाते ‘सीज़’ कर दिए गए हैं और केंद्र सरकार इस प्रकार की गतिविधियों से लोकतंत्र का गला घोंट रही है। श्री सिंह […]

You May Like