ग्वालियर में बंधक बनाकर किशोरी से दरिंदगी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर से दरिंदगी का गंभीर मामला सामने आया है। एक गांव में किशोरी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी किशोरी को पहले बहला फुसलाकर अपने साथ सुनसान घर में ले गया जहां उसे बंधक बना दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूरा मामला ग्वालियर के भितरवार अनुभाग के करहिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोसी ने आवाज देकर घर के बाहर बुलाया और उसे सुनसान गली में ले गया। पुलिस के अनुसार दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए किशोरी उसके बुलाने पर चली गई। पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर इस घिनौनी वरदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गली में बने एक पुराने सुनसान घर में ले जाकर बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। आरोपी ने किशोरी से घटना के बारे में किसी को न बताने की बात कही। वारदात के बाद पीड़िता रोती हुई घर पहुंची और अपने साथ हुई सारी घटना को अपने परिजनों को बताया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर थाने में आरोपी आकाश सेन के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

Next Post

दिव्यांग महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। जिले के थरेट थाना क्षेत्र में दिव्यांग महिला को अकेला पाकर एक आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध आरोपी ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। पीड़ित महिला ने इस घटना की जानकारी अपने […]

You May Like

मनोरंजन