पन्ना पुलिस की ब़ड़ी सफलता़, एक करोड़ से अधिक कीमत का साढ़े पांच क्विंटल अवैध गांजा जप्त, पांच आरोपी पकड़ गए

सुरेश पाण्डेय पन्ना
पन्ना: आज पन्ना पुलिस ने उड़ीसा से आ रहा एक करोड़ से भी अधिक कीमत का लगभग साढ़े पांच क्विंटल अवैध गांजा मय पिकप के जप्त़ किया गया है एस पी पन्ना साईं कृष्णा थोटा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 29 मई को थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी को पुलिस सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के पिकप वाहन से उड़ीसा तरफ से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (गाँजा) लेकर आ रहे है।

एस पी पन्ना के निर्देशानुसार थाना पवई में गठित पुलिस टीम द्वारा पवई के जूही मोड़ पहुँचकर वाहन चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद एक सफेद रंग का पिकप वाहन आता दिखा। पिकप वाहन में ड्रायवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति एवं गाड़ी के ऊपर बॉडी में 02 अन्य व्यक्ति चालक सहित कुल 05 व्यक्ति बैठे दिखे। मामले में पुलिस टीम द्वारा पिकप वाहन क्रमांक ओडी 03 डी 7275 की त्रिपाल हटा कर चेक किया गया तो ऊपर भाग में धान की भूसी की बोरियों को हटाकर देखा गया तो उनके नीचे प्लास्टिक की बोरियों को खोलकर देखा गया तो उनके अंदर मादक पदार्थ (गाँजा) रखा होना पाया गया। पिकप वाहन से पुलिस टीम द्वारा ऐसी ही 14 बोरियों के अंदर कुल 538.68 किलोग्राम (5 क्विंटंल 38 किलोग्राम) मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये का होना पाया गया ।

पुलिस द्वारा अवैध गांजा मय वाहन एवं आरोपियों सहित कब्जे में लेकर मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना पवई में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से आशाराम पटेल पिता मिही लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी जटापहाड़ी थाना बमीठा जिला छतरपुर, सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर, रामेश्वर पटेल पिता बच्चू पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, सरमन पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, निमेनचरण भोई पिता राजकिशोर भोई उम्र 21 साल निवासी डिढेमल, कतमाल, बौद्ध (उड़ीसा) को नाम शामिल हैं।

उक्तस कार्यवाही में एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर टीआई, त्रिवेंद्र त्रिवेदी सहित गठित पुलिस टीम के सदस्यों एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा। आई सागर द्वारा पुलिस द्वारा की गई उपरोक्त बडी कार्यवाही के लिए 30 हजार रूपये के नाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Next Post

कलेक्टर ने सहकारी निरीक्षक को किया निलंबित

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 30 मई, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने पैक्स समितियों की वसूली कम होने पर सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पैक्स समितियों द्वारा रबी […]

You May Like

मनोरंजन