नवभारत न्यूज
खंडवा। घर का चिराग ही घर के आंगन में डूब गया। छैगांवमाखन के पास बढिय़ा ग्यासुर नाम के गांव में यह हादसा हुआ। मासूम दो साल का था। ज्यादा बारिश की वजह से घर के आंगन में रखी बाल्टी में बारिश का पानी भर गया। खेलते हुए बालक इसमें औंधे मुंह गिर पड़ा। घर वाले पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर गांव में लोगों की भीड़ लग गई। बच्चे की मां की हालत खराब हो गई। उन्हें भी संभालना पड़ा।
हालांकि बाल्टी में गिरे मासूम को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए। तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। मासूम खेलते-खेलते घर के बाहर पहुंचा, और बारिश की पानी से लबालब भरे बाल्टी में गिर पड़ा। गंभीर अवस्था में परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। बाल्टी में औंधे मुंह गिरे मासूम की मौत की बड़ी वजह बाल्टी की गहराई थी।
माता-पिता ने मासूम को बाल्टी में फंसा हुआ देखकर बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तक अनहोनी घट चुकी थी।