आईएईए प्रमुख ग्रॉसी जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र का दौरा करेंगे

वियना, 30 अगस्त (वार्ता) अंतष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी अगले सप्ताह जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (जेडएनपीपी) का दौरा करेंगे, क्योंकि वहां परमाणु सुरक्षा की स्थिति खतरनाक बनी हुई है।

आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह अगले सप्ताह जेडएनपीपी का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी यात्रा के दौरान उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे और जेडएनपीपी एवं उसके आसपास हुई हालिया गतिविधियों तथा उनके परिणामों का आकलन करेंगे।

श्री ग्रॉसी की यात्रा जेडएनपीपी में ‘हाल ही में हुई गंभीर रूप से चिंताजनक घटनाओं’ के बाद होने वाली है, जिसमें संयंत्र के कूलिंग टॉवर में आग लगना और इस महीने की शुरुआत में सुविधा के पास ड्रोन हमला शामिल है।

आईएईए प्रमुख ने परमाणु सुरक्षा की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया और चेतावनी देते हुए कहा, “परमाणु दुर्घटना को हर कीमत पर टाला जाना चाहिए और परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कभी भी हमला नहीं किया जाना चाहिए। परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं, और इससे किसी को कोई लाभ नहीं होगा।”

बयान के अनुसार, जेडएनपीपी में तैनात आईएईए विशेषज्ञों ने समय-समय पर संयंत्र के पास ही कई बार विस्फोट और सैन्य गतिविधियों के अन्य संकेत सुने हैं, जो अब तक जारी हैं।

श्री ग्रॉसी ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे की बढ़ती भेद्यता और देश के संचालित परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा पर इसके संभावित प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की।

Next Post

बंगलादेश में विद्रोह के दौरान मारे गये थे 1,000 से अधिक लोग, 400 लोगों ने दृष्टि गंवाई

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 30 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में छात्रों के नेतृत्व वाले जन विद्रोह के दौरान 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए और 400 से अधिक लोग दृष्टिहीन हो गए थे। देश की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम ने गुरुवार […]

You May Like