मीडिया एवं जनता को धन्यवाद दिया सांसद ने

सभी योजनाओं को तेजी से पूरा करेंगे मेट्रो ट्रेन आगर कोटा रेल लाइन एवं अन्य विकास के कार्यों को इस कार्यकाल में पूरा करेंगे- अनिल फिरोजिया

उज्जैन : मीडिया एवं जनता ने मुझे जो सहयोग दिया है उसी से में पिछले बार के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ पाया हूं इसमें आप सभी का सहयोग मुझे समय-समय पर मिला आगामी दिनों में शहर के विकास के जो भी कार्य हैं वे इस कार्यकाल में पूरा करने के पूर्ण प्रयास आप सभी के सहयोग से करूंगा !यह बात आज पत्रकार वार्ता में नवनिर्वाचित सांसद अनिल फिरोजिया ने पत्रकारों से चर्चा में कहीं आपने कहा पूरे चुनाव में मुझे उज्जैन से लेकर आलोट तक आप सभी मीडिया गर्मियों एवं जनता का भरपूर सहयोग मिला किसी की बदौलत में पिछले बार के अपने जीत के रिकॉर्ड से 10000 मतों से अधिक मतों से फिर जीता हूं यह आप सभी की जीत है।

आने वाले कार्यकाल में में मेट्रो ट्रेन उज्जैन में चले इसका पुरजोर प्रयास करूंगा इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है वही पिछले कार्यकाल में हमने उज्जैन जिले की सड़के फोरलेन करने का काम किया और रेलवे स्टेशन का सर्वांगीण विकास का काम हो चाहे रेल लाइन दोहरीकरण का काम हो सभी पूरे किए हैं इसके अलावा जनहित के करोड़ों के काम पूरे संसदीय क्षेत्र में करवाए हैं इस कार्यकाल में मेट्रो ट्रेन एवं उज्जैन से कोटा तक रेल लाइन डालने के सर्वे के कार्य की जो मंजूरी हुई है उसको पूरा करवाएंगे और लाइन जल्दी से जल्दी डलें इसका प्रयास करेंगे !

शहर का सर्वांगीण विकास करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हम विकास के कीर्तिमान रचेंगे मेरी जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी भरपूर सहयोग रहा मैं मीडिया जनता एवं हमारी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं। पत्रकार वार्ता में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना , मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, कैलाश बोराणा, राकेश पंड्या मौजूद थे

Next Post

माधव विधि महाविद्यालय में दस दिनी एफडीपी का समापन

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: माधव विधि महाविद्यालय, ग्वालियर में आज फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया।यह एफ डी पी 27 मई से 5 जून तक थी। एफडीपी का विषय: रिसर्च प्रपोजल कैसे बनाएं था। इस हेतु विषय विशेषज्ञ गण […]

You May Like

मनोरंजन