सतना।सतना-पन्ना नेशनल हाईवे पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल मोड़ के आगे स्थित मंदिर के पास गुरुवार दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार अंगद कुशवाहा पिता दयाराम कुशवाहा (28) की मौत हो गई, जबकि पिता दयाराम घायल हो गए।
मृतक उचेहरा थाना क्षेत्र के लगरगवां का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ समय से सतना शहर में महदेवा में किराए पर कमरा लेकर मजदूरी का काम करता था। बताया जाता है कि मृतक की बहन की ससुराल पन्ना जिले के अजयगढ़ में है।
ससुराल में बहन के साथ मारपीट की खबर आई थी, लिहाजा मृतक अंगद अपने पिता दयाराम को लेकर अजयगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह सोहावल मोड़ से आगे बढ़ कर इटौरा स्थित देवी मंदिर के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उसकी बाइक से टकरा गई।
पिता – पुत्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने अंगद को मृत घोषित कर दिया।