बोदारी के कुआं में मिला मृत बाघ

मझौली :संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के कोर जोन के बाहर ग्राम बोदारी के एक कुएं में आज अपरान्ह एक मृत बाघ मिला। सूचना मिलने पर संजय टाईगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत बाघ को कुएं से बाहर निकाला। बाघ के मौत के कारणों को जानने के लिये संजय टाईगर रिजर्व की टीम उसके शव को अपने साथ पोस्टमार्ट कराने के लिये ले गई।

ग्रामीणों ने बताया कि जनपद पंचायत मझौली का बोदारी ग्राम जंगल के समीप स्थित है, इस वजह से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि रात में बाघ विचरण करते हुये यहां पहुंचा और कुएं में जा गिरा।

Next Post

आईएटीओ के 39 वे वार्षिक अधिवेशन में महेश्वर आए 1200 पर्यटक

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन: पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से जिला पर्यटको को लूभा रहा है। जिले के धार्मिक और पर्यटन नगरी के रुप में पहचान बना चले महेश्वर में आईएटीओ के 39 वें वार्षिक अधिवेशन में देश के 1200 […]

You May Like

मनोरंजन