कोली समाज संगठन ने जालगोन रोड पर ,खेतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष का पुष्पहार से किया स्वागत,समाजजनों ने दी शुभकामनाएं

पानसेमल/बड़वानी

 

पनसेमल ,कोली समाज संगठन द्वारा जलगोन रोड पर खेतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सोनिस का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया,समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सावले और वरिष्ठ बापू कुंवर ने बताया की कोली समाज को खेतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष का नया दायित्व मिला है,इसलिए समाजजनों ने उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर कोली समाज संघठन के कार्यकारी अध्यक्ष संजू सावले,बापु कुंवर,गोपाल चित्ते,अनूप सावले,ललित सोनीस,रमेश श्रीराय,विक्की सिरसाठ,प्रकाश सावले,सुनील इसी, अनूप सावले,अमृत इसी,भावेश सावले,जप्रकाश पाटिल,पार्षद प्रतिनिधि मंगल शामेशाह,सहित उपस्थित जनों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी है।

Next Post

दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रेक्टर ट्रालियों व लोडिंग वाहनों में लगाए जा रहे रेडियम/रिफ्लेक्टर

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात दलबीरसिंह मार्को द्वारा यातायात जागरुकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है. […]

You May Like

मनोरंजन