पानसेमल/बड़वानी
पनसेमल ,कोली समाज संगठन द्वारा जलगोन रोड पर खेतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सोनिस का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया,समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सावले और वरिष्ठ बापू कुंवर ने बताया की कोली समाज को खेतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष का नया दायित्व मिला है,इसलिए समाजजनों ने उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर कोली समाज संघठन के कार्यकारी अध्यक्ष संजू सावले,बापु कुंवर,गोपाल चित्ते,अनूप सावले,ललित सोनीस,रमेश श्रीराय,विक्की सिरसाठ,प्रकाश सावले,सुनील इसी, अनूप सावले,अमृत इसी,भावेश सावले,जप्रकाश पाटिल,पार्षद प्रतिनिधि मंगल शामेशाह,सहित उपस्थित जनों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी है।