कृषि अधिकारियों को देख खाद संचालकों ने बंद की दुकानें, एक को नोटिस 

जबलपुर। जिले में खाद दुकानों की उर्वरक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कृषि अधिकारियों द्वारा लगातार खाद्य दुकानों में जांच की जा रही है, उसी क्रम में जब कृषि अधिकारी जांच करने सिहोरा विकासखंड में पहुंचे तो उन्हें देखकर कुछ दुकान संचालकों ने अपनी दुकानें ही बंद कर दी थी। जिसके बाद कृषि अधिकारियों नाम है नसीहत दी है कि अगली बार जांच के दौरान दुकान बंद पाई गई तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा एक दुकान में स्टॉक रजिस्टर और कैश मेमो ना मिलने पर उसे नोटिस जारी किया है।

किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आज मंगलवार को सिहोरा विकासखंड के अंतर्गत उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार कृषि अधिकारियों की टीम सबसे पहले अभिषेक ब्रदर्स का निरीक्षण करने पहुँची। इसकी जानकारी मिलते ही सिहोरा स्थित सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिये गये। निरीक्षण के दौरान अभिषेक ब्रदर्स में स्टॉक रजिस्टर एवं कैश मेमो न पाए जाने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा जवाब संतुष्ट न पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई। साथ ही गुणवत्ता परीक्षण के लिए डीएपी दानेदार सुपर फॉस्फेट एवं पाउडर सुपर फॉस्फेट के नमूने भी लिए गए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी रश्मि मोदी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे एस राठौर एवं ए एल अहिरवार मौजूद रहे।

Next Post

रादुववि में एनएसयूआई का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, जलाई अर्थी

Tue Jun 17 , 2025
  जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता, भ्रष्टाचार और छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। छात्र अर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ विश्वविद्यालय में ले जाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोका। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच […]

You May Like