जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत शीतलामाई में न्यायालय के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शासकीय सेवकों को धमकाने वाले आरोपी के खिलाफ घमापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक मनोज कहार, आदेशिका वाहक के पद पर जिला एवं सेशन न्यायालय जबलपुर में पदस्थ है कोर्ट द्वारा जारी कब्जा वारंट के परिपालन में पुलिस बल के साथ शीतलामाई वार्ड गए थे। मौके पर कार्यवाही किए जाने के दौरान सुमित सिंह ठाकुर पिता स्व मिथलेश ठाकुर पहुंचा जिसने स्वयं को अधिवक्ता एवं बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया और टीम के साथ अभद्रता करते हुए धमकाने लगा।
इस दौरान सुमित ने कहा कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है मैं यहां कब्जा हटाने की कार्यवाही नहीं होने दूंगा यहां से चले जाओ और दोबारा कभी यहां दिखे तो अच्छा नही होगा। न्यायालय की कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करने कारण न्यायालय द्वारा जारी कब्जा वारंट में कार्यवाही व्यवधान उत्पन्न करने के कारण न्यायालय द्वारा जारी कब्जा वारंट में कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ एवं वारंट का पालना नहीं हो सका। टीआई इंद्रा ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान न्यायालय के कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं शासकीय सेवक को धमकाने वाले सुमित सिंह ठाकुर पिता स्व मिथलेश ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
