अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 दिसंबर को सैनिकों को 1,776 डॉलर देने की घोषणा की। यह “वॉरियर डिविडेंड” उनके टैरिफ लाभ से आए पैसे से है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस से ठीक पहले देश को संबोधित किया और सेना के जवानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। बुधवार को व्हाइट हाउस के डिप्लोमैटिक रिसेप्शन रूम से दिए गए प्राइमटाइम भाषण में उन्होंने बताया कि अमेरिकी सेना के हर सक्रिय जवान को 1,776 डॉलर का खास चेक भेजा जाएगा। इसे उन्होंने ‘वॉरियर डिविडेंड’ का नाम दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस राशि का खास मतलब है। 1776 अमेरिकी स्वतंत्रता का साल है, जब देश की आजादी की नींव रखी गई थी। उसी सम्मान में हर सैनिक को 1,776 डॉलर दिए जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह चेक पहले ही भेजे जा चुके हैं और यह 14 लाख 50 हजार से ज्यादा सक्रिय सैन्य कर्मियों तक पहुंचेगा।
