बसंत पंचमी पर 4 कन्याओं का विवाह कराया

ग्वालियर। भारत विकास परिषद, तानसेन शाखा, ग्वालियर द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर सेवा के प्रकल्प सामूहिक सरल विवाह के अंतर्गत अग्रवाल मैरिज हाऊस, चौकबाजार पर 4 कन्याओं का विवाह भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री (संस्कार) डाॅ सुरेन्द्र प्रधान थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य भारत उत्तर प्रान्त के अध्यक्ष अमित जैन द्वारा की गई! इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजक सामूहिक सरल विवाह अमित सेठी, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री व शाखा संरक्षक पी डी मिश्रा, एस के सिंघी, कार्यक्रम प्रभारी डी पी बोहरे, कार्यक्रम संयोजक अशोक शर्मा, विशेष रूप से उपस्थित थे!

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र को माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र गीत से हुई!

प्रातः 11 बजे शहर सङकों पर चार बारात एक साथ निकाली गई। शाखा के पुरुष व महिला सदस्यों द्वारा साफे बांध कर पूर्ण उत्साह व उमंग से बारात का स्वागत किया गया। क्षेत्रीय व प्रान्तीय वरिष्ठ दायित्व धारियों व अन्य शाखाओं से पधारे अतिथियों के समक्ष वरमाला का आयोजन किया गया। प्रत्येक जोङे को उनके लिये निर्धारित कक्षों में भेज दिया गया, जहाँ पूर्ण भारतीय संस्कृति से पूजन, हवन, कन्यादान व फेरे करके विवाह कराया गया! विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में अतिथियों द्वारा नवदंपति को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया!

 

उक्त विवाह में शाखा द्वारा प्रत्येक जोङे को गृहस्थी का लगभग सम्पूर्ण सामान दिया गया। शाखा के उपाध्यक्ष रामरतन गर्ग द्वारा मामा की भूमिका निभाते हुए चारों वधू, उनके परिवार, रिश्तेदार सहित शाखा सदस्यों को भात पहनाया गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय नगर समन्वयक श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया तथा आभार शाखा सचिव श्रीमती सुमित्रा सिकरवार दवारा किया गया।

Next Post

धर्मांतरण के आरोप में दमोह में कार्रवाई, आरोपित गया जेल

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   12 नाबालिग बच्चों के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मिशनरी स्कूल का कनेक्शन   नवभारत, न्यूज दमोह. धर्मांतरण के एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है. क्रिश्चियन कॉलोनी में 12 नाबालिग बच्चों को अवैध रूप से […]

You May Like