हाथ बंधे युवक-युवती की लाशें मिली, प्रेम प्रसंग एंगल पर भी जांच

जबलपुर: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत गोपालपुर में गुरुवार दोपहर हाथ बंधे युवक-युवती की लाश नदी में उतराती मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को नदी से बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस प्रेम प्रसंग एंगल पर भी जांच कर रही है।भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि गुरूवार दोपहर तीन बजे सूचना मिली कि गोपालपुर में युवक और युवती के शव उतरा रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को नदी से बाहर निकाला गया। चुनरी से हाथ बंधे हुए थे। मृतक कौन हैं और कहां के रहने वाले है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर दोनों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। दोनों की उम्र 20 से 30 वर्ष के आसपास होगी। मृतकों की शिनाख्तगी के लिए गुमशुदगी रिकॉर्ड को भी खगाला जा रहा है। शिनाख्त के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

काशी रुद्रास के सामने नोएडा किंग्स का समर्पण

Fri Aug 22 , 2025
लखनऊ (वार्ता) गोस्वामी (50) और कप्तान करन शर्मा (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद कार्तिक यादव (सात रन पर चार विकेट) और शिवा सिंह (आठ रन पर दो विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत काशी रुद्रास ने गुरुवार को यूपी टी20 लीग के एक मुकाबले में नोएडा किंग्स को […]

You May Like