काशी रुद्रास के सामने नोएडा किंग्स का समर्पण

लखनऊ (वार्ता) गोस्वामी (50) और कप्तान करन शर्मा (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद कार्तिक यादव (सात रन पर चार विकेट) और शिवा सिंह (आठ रन पर दो विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत काशी रुद्रास ने गुरुवार को यूपी टी20 लीग के एक मुकाबले में नोएडा किंग्स को 88 रनों से रौंद दिया।

इकाना स्टेडियम पर काशी रुद्रास ने पहले खेलते हुये छह विकेट पर 173 रन बनाये जिसके जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की पारी 12वें ओवर में 85 रन पर सिमट गयी।

गोस्वामी और करन ने पहले विकेट के लिये 85 रन जोड़ कर अपनी टीम के लिये ठोस बुनियाद तैयार की जबकि शुभम चौबे ने मात्र 18 गेंदो में 30 रन बना कर स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से हुयी जब सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी पारी की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि अनिवेश चौधरी (33) और राहुल राजपाल (22) ने क्रीज पर टिक कर पारी को काफी हद तक संवार दिया था मगर इन दोनो के आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गये और टीम को एक शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा।

 

 

Next Post

दो आदान विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित

Fri Aug 22 , 2025
जबलपुर: कृषि अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण में अनियमितताएं पाये जाने पर उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने सिहोरा तहसील के अंतर्गत गांधीग्राम बुढागर के कृषि आदान विक्रेता मेसर्स सुजीत ट्रेडर्स तथा गोसलपुर जुझारी के कृषि आदान विक्रेता मेसर्स हनुमत फर्टिलाइजर्स का कीटनाशक विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित […]

You May Like