भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिवंगत पूर्व अपर मुख्य सचिव डॉ. एम. मोहन राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव चूना भट्टी स्थित उनके निवास पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. राव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने कहा कि डॉ. एम. मोहन राव ने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
