राजकोट (वार्ता) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का सोमवार को यहां पूर्ण राकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्का कर दिया गया।
अंतिम संस्कार के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल , केंद्रीय जल शक्ति मंत्री बी आर पाटिल तथा अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पहले उनके आवास से अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
श्री रूपाणी का गत 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में मृत्यु हो गयी थी। आज ही उनका डीएनए मिलान पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनकी पत्नी और बेटे सहित उनके परिवार के सदस्यों को सौंपा गया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को राज्य सरकार के नियमानुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पूरी प्रक्रिया श्रद्धापूर्वक और राज्य प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी की गयी। वहां से उनके पार्थिव शरीर को राजकोट लाया गया।
