
रतलाम। अब फिर रतलाम में एक बंगारी कारीगर लाखों रूपए का सोना लेकर फरार हो गया। उसे पैंडल बनाने के लिए लाखों रूपए का सोना दिया था।
जानकारी के अनुसार चांदनी चौक स्थित गणेश मार्केट की तीसरी मंजिल पर बंगाली स्वर्णकार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद फारूख शेख की एएच ज्वेल्र्स नाम से दुकान हैं। बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले फरीदुद्दीन शेख पिता अंसारी शेख निवासी जुरेपारा थाना कान्ला वेस्ट जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल को कारीगरी के काम के लिए दुकान पर रखा था। यह रतलाम में अन्य दुकान पर भी काम करता था। दुकान संचालक ने फरीदुद्दीन को सोने के 20 पैंडल बनाने के लिए 63 ग्राम 0.20 मिली ग्राम सोना दिया था। इसके बाद वह दुकान मंगल करने के बाद वह घर से परिवार समेत फरार हो गया। मामले अगले दिन में 1 मई को माणकचौक पुलिस को आवेदन दिया था। दुकान से जाते समय वह सीसीटीवी में भी कैद हुआ। सोने की कीमत करीब 6 लाख रूपए बताई जा रही हैं।
