
भोपाल। राजधानी में आज से दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। गणेश चतुर्थी के आगमन पर शहर की गलियां और बाजार गणेशमय हो गए हैं। जगह-जगह प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाया जा रहा है, तो वहीं आकर्षक झांकियों और थीम आधारित पंडालों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
न्यू मार्केट, चौक बाजार, बिट्टन मार्केट, भेल और 10 नंबर क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। परिवारों के साथ लोग गणेशजी की प्रतिमाएं खरीदते दिखाई दे रहे हैं। इस बार मिट्टी से बनी पर्यावरण अनुकूल प्रतिमाओं की मांग अधिक है, हालांकि इनके दाम ऊंचे हैं।
पूजा सामग्री, सजावट, लाइटिंग और मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। महिलाएं और बच्चे विशेष उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं।
हर गली-मोहल्ले और प्रमुख चौक-चौराहों पर गणपति स्थापना की तैयारी पूरी हो चुकी है। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और बिजली विभाग ने भी उत्सव को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
