मझौली :जिले के नगर परिषद मझौली अंतर्गत सिविल न्यायालय मझौली के समीप एक 17 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार में आ रही बस ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से किशोर के सिर के पीछे संघातिक चोंटे आईं और वह सडक़ पर गिर गया।
आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचित किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली किशोर को पहुंचाया गया। नाक-कान से काफी रक्तस्त्राव होने के कारण डॉक्टरों ने परीक्षण करते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों की भीड़ अस्पताल प्रांगण में जमा हो गई। मृतक के परिजनों एवं भीड़ ने पोस्टमार्टम पश्चात शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया।