तम्बाकू मुक्त समाज की ओर बच्चों का सार्थक कदम

मंदसौर। स्वस्थ समाज और नशामुक्त भविष्य की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए सांदीपनी विद्यालय साबाखेड़ा के विद्यार्थियों ने “तम्बाकू मुक्त अभियान” के अंतर्गत अपने परिवारजनों को कुल 100 पोस्टकार्ड लिखे। इन पोस्टकार्डों के माध्यम से बच्चों ने अपने पिता, भाई, दादा, नाना और मामा सहित परिवार के अन्य सदस्यों से तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट और शराब जैसी नशे की आदतों से दूर रहने का भावपूर्ण आग्रह किया।

इन पत्रों में कई बच्चों ने हृदयस्पर्शी भाव व्यक्त करते हुए लिखा कि वे चाहते हैं कि उनके परिजन लंबे समय तक स्वस्थ रहें, बच्चों की देखभाल करें और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उनके साथ बने रहें। कुछ बच्चों ने यहां तक लिखा कि घर के सदस्यों के नशे की आदत के कारण उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है। यह बच्चों की मासूम लेकिन गहरी चिंता समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

विद्यालय प्रशासन ने सभी पोस्टकार्ड सीधे विद्यार्थियों के पालकों को प्रेषित किए, जिससे बच्चों की सच्ची भावनाएं परिवार तक पहुंच सकें। यह पहल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाती है। सांदीपनी विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा, समझ और रचनात्मकता से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि समाज सुधार की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायी है। जब बच्चे स्वयं अपने परिवार से नशामुक्त रहने का अनुरोध करते हैं तो उसका प्रभाव गहरा होता है। ऐसी गतिविधियां आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।”

Next Post

गत विजेता कोको गॉफ को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा

Wed Aug 27 , 2025
न्यूयॉर्क, 27 अगस्त (वार्ता) गत विजेता कोको गॉफ ने आर्थर ऐश स्टेडियम की रोशनी में यूएस ओपन के महिला एकल के पहले दौर में अजला टॉमलजानोविक को 6-4, 6-7(2), 7-5 से हराने से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक दी। तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, जो कोच गेविन मैकमिलन के साथ अपनी […]

You May Like