बोनस और छुट्टी की मांग को लेकर भड़के श्रमिक

सोनभद्र। एनसीएल खड़िया खदान में दीपावली पर बोनस, सर्रा छुट्टी और समय पर वेतन की मांग को लेकर SA यादव आउटसोर्सिंग कंपनी के श्रमिकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कंपनी अधिकारी के गाड़ी चलाओ नहीं तो घर जाओ कहने पर भड़के मजदूरों ने कार्य बहिष्कार कर खदान से बैरियर तक पैदल मार्च निकाला और जीएम कार्यालय गेट पर नारेबाजी की। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि मेस में खाना न खाने पर भी शुल्क लिया जाता है, ड्राइवरों के मोबाइल लाने पर रोक है और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाता है। मजदूरों ने अधिकारियों पर तानाशाही व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बोनस और वेतन भुगतान सहित उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। मौके पर पहुंचे श्रमिक नेता छठू सिंह ने मजदूरों का समर्थन करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Next Post

मूक पशुओं की जान लेने वाले शिकारियों पर रहेगी पैनी नजर

Mon Oct 20 , 2025
जबलपुर। दीपावली पर्व के दौरान अंधविश्वास के चलते मूक पशुओं के शिकार के बाद दी जाने वाली बलि को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। विदित हो कि पुरानी परम्परा और अंधविश्वास के चलते हर साल दीपावली के मौके पर बेजुबान वन्य प्राणियों का शिकार पारधी गिरोह […]

You May Like