भाजपा ने गरीबों को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का किया वादा

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को जारी रखने और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ ही गरीबों को पांच सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर तथा होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-1 को जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर यहां पहले चलायी जा रहीं जन कल्याण की सभी योजनाओं को जारी रखा जाएगी और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। गौरतलब है कि भाजपा इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने संकल्प पत्र को कई खंडों में जारी कर रही है।

इस मौके पर श्री नड्डा ने कहा, “दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी, तो महिला समृद्धि योजना के तहत यहां की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए दिए जाएंगे और 06 पोषण किट भी दी जाएंगी। दिल्ली में बिजली, बस और पानी को लेकर मौजूदा सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, वह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हर गर्भवती महिला को मिलेगी 21,000 रुपये की आर्थिक मदद और 06 पोषण किट मुहैया कराये जाएंगे।

स्वास्थ्य योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा, जिसके तहत यहां के लोगों को 05 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया होगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से 05 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा को और जोड़ा जाएगा। इसी तरह प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।” उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को ओपीडी और डायरनोस्टिक की भी सुविधा मुफ्त में मुहैया करायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली के 60 से 70 साल की आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 2500 रुपये और 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को तीन हजार रुपये प्रति महीने पेंशन दी जायेगी।

Next Post

जेपी नड्डा ने विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-1 जारी किया

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन