
झाडला। घर, दुकानों में चोरी की घटना के बाद अब शासकीय स्कूल भी चोरों के निशाने पर है. ऐसा ही एक मामला ग्राम झाडला में सामने आया है, यहां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार-गुरुवार की रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूल का ताला तोडक़र कक्षा में लगा डिजिटल बोर्ड चोरी कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार स्कूल में कक्षा 11 वीं विज्ञान के कक्षा में 65 इंच इलेक्ट्रॉनिक डिजीटल बोर्ड लगा था जिसे अज्ञात चोर ले गये. चोरी गये बोर्ड की कीमत करीब 70 हजार रुपय बताई जाती है. घटना का पता शुक्रवार को चला तब संस्था प्राचार्य द्वारा कुरावर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. गौरतलब है कि पूर्व में भी स्कूल परिसर में लगी सीमेंट की दो कुर्सी को अज्ञात लोगों ने तोडक़र तहस-नहस कर दिया था. इस तरह शासकीय स्कूल में प्रवेश कर असामाजिक तत्वों द्वारा शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
