जबलपुर: भेड़ाघाट और भिटौनी रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे लाइन पर ट्रैक्टर ट्राली पलटी की सूचना से हड़कंप मच गया। खतरे के सायरन भी बजे। जानकारी लगते ही अमल मौके पर पहुंच गया और राहत का शुरू किया।
हालांकि बाद में अमले को पता चला कि यह रेलवे की मॉकड्रिल है तब कहीं जाकर राहत की सांस ली।मॉकड्रिल का उद्देश्य दुर्घटनाओं से निपटने और खुद की तैयारी में रखने के लिए हुई।आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए तैयारी और प्रशिक्षण की समीक्षा करना रहा।