डीबी मॉल के सामने से 16 ठेलों समेत दो ट्रक सामान जब्त

भोपाल। राजधानी में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने जोन 12, वार्ड 43 स्थित डीबी मॉल के सामने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे 16 ठेलों और उनमें रखे सामान को जब्त किया गया। मॉल के मुख्य द्वार के सामने और आसपास सड़क के दोनों किनारों पर लगे ठेलों को घेर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से ठेले संचालक और वहां मौजूद ग्राहक सकते में आ गए। दस्ते के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेलों पर रखे फल, सब्जियां, कपड़े और अन्य सामान को ट्रकों में भरना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ ठेले संचालकों ने कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनका विरोध ज्यादा देर तक टिक नहीं सका।

इनका कहना है

डीबी मॉल के सामने लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में ठेले लगने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त, इन ठेलों के कारण क्षेत्र में गंदगी भी फैल रही थी। नगर निगम द्वारा पहले भी कई बार इन ठेले संचालकों को चेतावनी दी गई थी कि वे अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। इसी कारण आज यह कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, अतिक्रमण दस्ता अधिकारी, नगर निगम, भोपाल

Next Post

बंसल हॉस्पिटल के सामने की सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों से राहगीरों की आफत

Mon Apr 28 , 2025
भोपाल। बंसल हॉस्पिटल के बाहर इन दिनों अवैध पार्किंग एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। अस्पताल के आसपास सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण आए दिन यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे मरीजों, उनके परिजनों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना […]

You May Like