सलामतपुर।
जल गंगा संवर्धन अभियान, वर्षा जल के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य के साथ 30 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है। रायसेन जिले में अभियान का सफल क्रियान्वयन हो, बारिश का अधिक से अधिक पानी जल संरचनाओं में एकत्रित हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए। अभियान के तहत जिले में नवीन जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण तथा पहले से मौजूद जल संरचनाओं की साफ-सफाई, गहरीकरण तथा जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। इन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, प्रत्येक स्तर पर इसकी सघन मॉनीटरिंग की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान, विक्रम महोत्सव तथा स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया तथा डीएफओ विजय कुमार तथा अपर कलेक्टर श्वेता पवार भी उपस्थित रहीं।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ से कहा कि सभी जनपद पंचायतों में जल चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें वह स्वयं भी सम्मिलित होंगे। अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता के लिए जन जागरूकता हेतु विविध गतिविधियां तथा कार्य भी किए जाएं।
कलेक्टर ने अभियान के तहत बारिश के पूर्व वृहद स्तर पर पौधरोपण किए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पौधरोपण के लिए अभी से स्थल चिन्हित कर लिए जाएं तथा कार्ययोजना तैयार की जाए। जिले में सड़कों के दोनों तरफ पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही नदी, तालाबों के किनारों पर भी पौधरोपण किया जाये।