बाइक की टक्कर लगने से गाय भी मरी
कोलार में शनिवार देर रात हुआ हादसा
भोपाल, 11 अगस्त. कोलार रोड स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली के पास शनिवार देर रात बाइक सवार एक युवक सड़क पर बैठी गाय से टकरा गया. राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इधर बाइक की टक्कर लगने से गाय की भी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि प्रत्यूष त्रिपाठी (32) मूलत: चित्रकूट के रहने वाले थे. वह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में नौकरी करते थे और बीयू परिसर स्थित हॉस्टल में रहते थे. शनिवार को प्रत्यूष कोलार रोड पर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने पहुंचे थे. देर रात वह बाइक से वापस हॉस्टल लौट रहे थे. ग्राम बैरागढ़ चीचली स्थित पुलिया के पास वह सड़क पर बैठी गाय से टकरा गए. गाय की सींग उनकी जांघ में घुस गई, जिससे काफी अधिक मात्रा में शरीर का खून बह गया. राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने प्रत्यूष को इलाज के लिए कोलार रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. टीआई ने बताया कि प्रत्यूष की पांच महीने पहले फरवरी में ही शादी हुई थी. बाइक की टक्कर से गाय भी मरी इस हादसे में बाइक की टक्कर से गाय की भी मौत हो गई है. उसकी एक सींग भी टूट गई थी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाय से करीब बीस मीटर दूर प्रत्यूष जाकर सड़क पर गिरे थे. हादसे के समय वह हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन गाय की सींग उनकी जांघ में घुस गई थी, जिससे खून बह गया था. हादसे के तत्काल बाद ही उन्हें इलाज मिल जाता तो शायद जान बच सकती थी. घटना देर रात की होने के कारण सड़क पर आवागमन भी काफी कम था. अस्पताल पहुंचे युवक की मौत इसी इलाके में रहने वाले एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक अनिल साहू (35) भोजनगर कोलार रोड पर रहता था और प्रायवेट काम करता था. तबीयत बिगडऩे पर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.