शिवपुरी। कोलारस के साखनौर गांव के किसान बिजली कटौती से परेशान होकर विद्युत कंपनी के दफ्तर पहुंचे। यहां एक किसान ने अपने गले में फांसी का फंदा बनाकर डाल लिया। किसान विनोद दांगी ने बताया कि पिछले आठ दिनों से गांव में बिजली सप्लाई नहीं की गई, जिससे गेहूं की फसलों में सिंचाई नहीं हो पा रही है और बिजली विभाग के कर्मचारी खंभों से बिजली की लाइन भी उतार लाए है।
किसान विनोद लोधी ने बताया कि वह लगातार बिजली का बिल भरता है, लेकिन उसका महज कुछ माह का बिल बकाया है। गांव में कुछ लोग ऐसे भी जिनके द्वारा बिल नहीं भरा गया है। इस पर बिजली विभाग ने पूरी गांव की ही बिजली काट दी है। जिससे गांव के पूरे किसान परेशान है। ऐसे में अगर उनकी फसलों को पानी नहीं मिला तो उनके पास मरने के साथ कोई विकल्प नहीं बचेगा। इस मामले में बिजली विभाग के सुपरवाइजर सुमित झा ने बताया कि साखनौर गांव के करीब 30 किसानों पर पांच से छह लाख रुपए बकाया है।