
दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर हजारों से अधिक यात्री है मौजूद…
हजारों यात्री परेशान रेल्वे विभाग आरपीएफ, जीआरपी
*_कलेक्टर-एसपी के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन तैनात…_*
नवभारत न्यूज
दमोह। यूपी के प्रयागराज महाकुंभ के अलावा बहुत ही भीड़भाड़ रेल्वे स्टेशन सहित हाईवे पर वाहनों की भीड़ देखी जा रही है. जहां आज दमोह रेल्वे स्टेशन पर अहमदाबाद से पटना, लालगढ़ से पुरी के अलावा और भी स्पेशल ट्रेनों में भीड़भाड़ देखी जा रही है. जिससे दमोह रेलवे स्टेशन पर हजारों से अधिक यात्रियों की भीड़ आज देखी गई. यहां सुबह से रेलवे विभाग के राजेश सहगल, आरपीएफ थाना प्रभारी जेडी मिश्रा, आरक्षक महिला अर्चना, जीआरपी चौकी प्रभारी के एएसआई महेश कोरी, अलावा और भी बल यहां लगा हुआ है, आज अत्यधिक भीड़ आ जाने से कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को खबर लगते ही तत्काल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म दो पर नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार के अलावा और भी पुलिस बल और आरआई पटवारी ने पहुंचकर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म 2 पर हजारों की भीड़ पर मोर्चा संभाला।
