थाना कुम्हारी का वार्षिक निरीक्षण,थाने में जीर्णोद्धार

कुम्हारी/दमोह: पुलिस अधीक्षक सोमवंशी द्वारा थाना कुम्हारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया. जिसमें थाना भवन, अभिलेखों के रखरखाव, लंबित प्रकरणों की स्थिति व कानून-व्यवस्था से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी व स्टाफ को अपराध नियंत्रण, पीड़ित उन्मुख पुलिसिंग और जनता से बेहतर संवाद हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
डायल 112 व्यवस्था का अवलोकन
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर डायल 112 वाहनों व रिस्पॉन्स सिस्टम का भी जायज़ा लिया और त्वरित पुलिस सहायता सुनिश्चित करने के लिए कर्मियों की तत्परता की जांच की. अधिकारियों और स्टाफ को निर्देशित किया गया कि किसी भी आपातकालीन कॉल पर न्यूनतम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर नागरिकों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए, तथा प्राप्त शिकायतों का संपूर्ण व पारदर्शी निराकरण किया जाए. इस अवसर पर एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन,थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र उपाध्याय, थाना प्रभारी रनेह चंदन सिंह, कुम्हारी थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा.
1000 LIVES अभियान के तहत हेलमेट वितरण
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1000 LIVES” सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए और उन्हें यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हेलमेट को जीवन रक्षक आदत के रूप में बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली गंभीर चोटों व मौतों की संख्या को कम करना है.
सड़क सुरक्षा संबंधी अपील
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी हेलमेट, सीट बेल्ट व गति सीमा जैसे नियमों का पालन करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस द्वारा चलाया जा रहा 1000 LIVES अभियान जनसहयोग के साथ एक व्यापक सड़क सुरक्षा आंदोलन के रूप में आगे बढ़ रहा है, जिसमें प्रत्येक जागरूक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है

Next Post

दिवंगत ओमप्रकाश सोलंकी का गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ देहदान

Tue Dec 16 , 2025
रतलाम: डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में मंगलवार को सुबह 11 बजे बिरियाखेड़ी वृद्धआश्रम के निवासी ओम प्रकाश सोलंकी पिता बाबूलाल सोलंकी उम्र 72 वर्ष का देहदान मध्य प्रदेश शासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ किया गया। स्वर्गीय सोलंकी विगत 4 दिवस से चिकित्सा महाविद्यालय में […]

You May Like