
अशोकनगर। जिले के बहादुरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को औद्योगिक भ्रमण पर ले जा रही बस रविवार को विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरौद गांव के पास सगड़ नदी के पुल से नीचे पलट गई। बस में कक्षा 11 और 12 के इलेक्ट्रीशियन व्यवसायिक पाठ्यक्रम के 48 छात्र, दो शिक्षक और एक भृत्य सवार थे। गनीमत रही कि नदी में पानी नहीं होने से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि 30 छात्र घायल हो गए।
बताया गया कि सामने से आ रही यात्री बस को साइड देने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नटेरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से गंज बासौदा के राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंचाया।
अस्पताल में 30 घायलों के पहुंचते ही सर्जिकल वार्ड भर गया। कई बच्चों के फ्रैक्चर की आशंका के चलते 9 को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्थानीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी और विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके और अस्पताल भेजकर स्थिति की निगरानी के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा जारी सूची में कई छात्र एवं एक शिक्षक घायल बताए गए हैं।
