सतना :डीजे संचालक पर सरेआम फायर करने वाला आरोपी 12 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना को अंजाम देने के बाद वह चंडीगढ़ पंजाब में छिपा बैठा था. पुलिस द्वारा आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया गया.डाली बाबा रोड लखन चौराहे पर अपने घर के सामने 4 अक्टूबर की दोपहर को अंकुर गुप्ता 30 वर्ष गाड़ी से डीजे का सामान उतार रहा था. इसी दौरान बजरहा टोला निवासी जितेंद्र वंशकार उम्र 24 वर्ष अपने दो साथियों के साथ अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा.
डीजे किराए पर देने से मना करने पर जितेंद्र बौखला गया और अंकुर के साथ गाली-गलौच करने लगा. वहीं मना करने पर जितेंद्र ने देखते ही देखते अंकुर को निशाना बनाते हुए कट्टे से फायर कर दिया. गोली सीधे अंकुर के बाएं सीने के ऊपर जा लगी, और वह लहुलुहान होकर नीचे गिर गया. उपचार के दौरान अंकुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी एक टीम गठित की.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. आरोपी की पहचान होते ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाने लगी. लेकिन इसके बावजूद भी उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपी जितेंद्र वंशकार पंजाब के चंडीगढ़ में छिपा हुआ है. लिहाजा फौरन ही पुलिस टीम को रवाना करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे दबोच लिया गया. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया गया.
पिस्टल रखने-बेचने वाला गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोलगवां थाने की टीम ने सनशाइन होटल ट्रांसपोर्ट नगर के पास रहने वाले युवक 20 वर्षीय युवक पवन सिंह को दबोच लिया. जांच करने पर पवन के पास से सिल्वर कलर की पिस्टल बरामद हुई. जिसकी मैगजीन में कारतूस भी लगा हुआ था. पवन को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पिस्टल बेचने वाले के बारे में पूछताछ की तो उसने शौर्य सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी कृपालपुर गढ़ी का नाम लिया. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने शौर्य को भी गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
