दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन लाँच

नयी दिल्ली (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन रियलमी 14 प्रो सीरीज 5 जी लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 22999 रुपये है।

कंपनी ने यहां कहा कि इसके साथ ही रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी भी लाँच किया गया है जिसकी कीमत 1599 रुपये है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को डेनिश डिजाइन स्टूडियो वैल्यूर डिजाइनर्स के साथ मिलकर बनाया गया है।

कंपनी ने कहा कि दोनों मॉडल 16 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान के संपर्क में आने पर रंग बदलते हैं, सफेद से जीवंत नीले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं। यह अनूठी विशेषता पर्यावरण के तापमान के फिर से बढ़ने पर वापस आ जाती है। ब्रांड अपने सेगमेंट में पहला वेगान लेदर भी पेश करता है, जो त्वचा के अनुकूल स्पर्श और एक ठोस लेकिन आरामदायक बनावट प्रदान करता है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5 जी स्नैपड्रैगन 7 एस जेन थ्री 3 द्वारा संचालित है।

कंपनी ने कहा कि रियलमी 14 प्रो प्लस 5 जी के तीन मॉडल 8 जीबी रैम और 128 रॉम की कीमत 27999 रुपये, आठ जी बी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 29999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 30999 रुपये है। रियलमी 14 प्रो 5जी के दो मॉडल है। इसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 22999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 24999 रुपये है।

Next Post

महाकुंभ में कार्डबोर्ड पैकेजिंग बॉक्स के पोर्टेबल बिस्तर

Fri Jan 17 , 2025
बेंगलुरु (वार्ता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही पुलिसकर्मियों और अस्पताल को भी उपलब्ध कराये जायेंगे। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि महाकुंभ के दौरान आरामदायक विश्राम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, अमेजन इंडिया ने एक अनोखी पहल […]

You May Like